पानीपत:ऑस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव से लौटे पानीपत बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जंतर-मंतर पर जाकर दीपेंद्र हुड्डा राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. दादा ने कहा दीपेंद्र हुड्डा कोई खिलाड़ी नहीं है. बीजेपी के विधायक महिपाल ढांडा ने जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी पर पूछे सवाल पर महिपाल ढांडा ने कहा कि जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी. अगर खिलाड़ियों के साथ गलत हुआ है, तो जांच में दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए.
महिपाल ढांडा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा राजनेतिक रोटियां सेंकने गया था वहां पर ढांडा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा कोई खिलाड़ी नहीं है. वहीं, भाजपा विधायक महिपाल ढांडा ने छोटा परिवार पर रोक लगाते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा परिवार की वजह से हरियाणा के लोगों को लड़ खाने पड़े थे. दीपेंद्र हुड्डा परिवार में लोगों के साथ चीटिंग की है.
गौरतलब है कि इन दिनों हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में पहलवानों का मुद्दा गूंज रहा है. विपक्षी नेता अपना पूरा समर्थन पहलवानों को देने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंची है. वही, पहलवानों का कहना है कि आज सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. खिलाड़ी मांग कर रहे हैं कि बृजभूषण शरण सिंह पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाए और उसे सलाखों के अंदर भेजा जाए. ताकि देश के खिलाड़ियों के साथ इंसाफ हो सके.
ये भी पढ़ें:पुलिस और पहलवानों की झड़प पर बोले हरियाणा के सीएम- ये विषय हरियाणा से जुड़ा नहीं, दिल्ली पुलिस कर रही जांच
वहीं, बीते बुधवार को जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प की खबरें भी सामने आई. जिसमें खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ पुलिस ने बदतमीजी की है. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि ये मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.