हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी से गठबंधन करना बीजेपी की मजबूरी, जायज मांगे ही मानेगी बीजेपी- पंवार

बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णलाल पंवार ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर कहा है कि जेजेपी के साथ गठबंधन करना बीजेपी की मजबूरी थी. उन्होंने कहा कि जेजेपी की जाजय मांगें ही मानी जाएंगी.

कृष्ण लाल पंवार, पूर्व मंत्री हरियाणा

By

Published : Nov 1, 2019, 2:13 PM IST

पानीपत: इसराना विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेजेपी से गठबंधन करना बीजेपी की मजबूरी थी. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी जेजेपी की जायज मांगों को ही मानेगी. बाकि मुख्यमंत्री और संगठन देखेगा.

विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार कृष्णलाल पंवार ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पंवार ने कहा कि प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने से कार्यकर्ताओं उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी और जेजपी के अलग घोषणापत्र पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

जेजेपी की जायज मांगे ही मानेगी बीजेपी -पंवार

'जायज मांगें ही मानी जाएगी'
जेजेपी और बीजेपी दोनों ही पार्टी का अपना अलग-अलग घोषणा-पत्र है. क्या बीजेपी, जेजेपी के घोषणा-पत्र के अनुसार काम करेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए पंवार ने कहा कि जो सही बाते हैं उनको माना जाएगा लेकिन कुछ चीजे संभव नहीं होती हैं तो उसके लिए संगठन और मुख्यमंत्री देखेंगे.

पूरे 5 साल चलेगी सरकार- पंवार
कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पंवार मीडिया से बात-चीत के दौरान कहा कि ये प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत की जरुरत होती है. इस बार हम लोगों के पास बहुमत नहीं था इस कारण जेजेपी से गठबंधन किया गया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पंवार ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति रही है कि वो अपने घर तक ही सीमित रहती है. कांग्रेस ने कभी बलिदान देने वालो लोगों की चर्चा नहीं की है.

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा पर विज का विवादित बयान, बोले- कसाईयों के कहने से भैंसे नहीं मरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details