हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी को एक और झटका, इस नेता ने समर्थकों सहित छोड़ी पार्टी - पानीपत बीजेपी नेता सुरेंद्र अहलावत

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है. बीजेपी से दो बार चुनाव लड़ चुके व पानीपत के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत (surendra ahlawat panipat) ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है.

panipat bjp leader left party
panipat bjp leader left party

By

Published : Apr 3, 2022, 5:50 PM IST

पानीपत: प्रदेश के साथ लगते राज्य पंजाब में चुनाव के बाद से ही प्रदेश के नेताओं में बीजेपी (haryana bjp news) से मोहभंग होने की प्रक्रिया लगातार जारी है. जहां पहले शहरी क्षेत्र के व्यापारी व नेता बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं और समालखा से विधायक रहे रविंद्र सिंह मछरौली ने भी बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. वहीं इसी कड़ी में आज बीजेपी को तीसरा बड़ा झटका लगा है.

पानीपत में बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र अहलावत ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सर्वजातीय जन पंचायत में शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर क्षेत्र में विकास नहीं करवाने के आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि क्षेत्र में लगातार पक्षपात जारी है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे में वह अब बीजेपी के साथ न रहकर सर्वजातीय जन पंचायत के बैनर तले जनता की आवाज को बुलंद करेंगे.

सुरेंद्र अहलावत

ये भी पढ़ें-बीजेपी छोड़ AAP में गए इस पूर्व विधायक ने अपने कई समर्थकों को भी पार्टी में कराया शामिल

उन्होंने दावा किया है कि आने वाले नगर निगम चुनाव में भी वह अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे. वहीं बीजेपी के विरोध में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी उनका समर्थन किया और कहा कि वह जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए सर्वजातीय जन पंचायत में उनका साथ देंगे. उनके साथ नए बैनर तले शहर के उद्योगपति, पूर्व पार्षद के साथ शिवसेना के प्रदेश स्तरीय नेता भी मंच पर नजर आए. भारतीय किसान यूनियन भी सुरेंद्र अहलावत के पक्ष में आई. पानीपत जिले में पहले भी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व मौजूदा पार्षद पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. सुरेंद्र अहलावत बीजेपी के करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया के नजदीकी हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details