चंडीगढ़ः हरियाणा बीजेपी की तरफ से सीए ए को लेकर प्रदेश में जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पानीपत में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पहले गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने की अटकलें थी लेकिन अब कार्यक्रम को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन और चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर मौजूद रहेंगे.
पानीपत में भव्य जागरुकता रैली
पानीपत में आयोजित होने वाली जागरुकता रैली में हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि विपक्ष सीएए को लेकर तरह-तरह ही भ्रांतियां फैला रहा है. जिसके खिलाफ अब बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरुक करने और सीएए का सही मतलब समझाने के लिए हरियाणा बीजेपी जागरुकता अभियान चला रही है. इसी को लेकर पानीपत में भव्य जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है.
सीएम खट्टर समेत तमाम नेता रहेंगे मौजूद
सुभाष बराला ने बताया कि प्रदेश स्तर पर होने वाले जागरुकता अभियान में पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने की अटकलें थी लेकिन किसी कारण से अब वो नहीं आ पाएंगे. उन्होंने बताया कि पानीपत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन और चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर मौजूद रहेंगे.