हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बरोदा विधानसभा सीट पर एक साथ उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी और जेजेपी' - baroda assembly seat subhash barala

बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और जेजेपी एक साथ चुनाव लड़ेगी. इस बात की पुष्टि खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बरोदा पहुंचकर की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

BJP and JJP will contest by-elections in Baroda assembly seat together
BJP and JJP will contest by-elections in Baroda assembly seat together

By

Published : May 26, 2020, 8:43 PM IST

सोनीपत: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर कुछ महीनों बाद उपचुनाव होना है. इस सीट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि बरोदा विधानसभा चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी.

'बरोदा का चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे'

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बरोदा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव पर कहा कि बरोदा विधानसभा का चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे. बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा दल है और चुनाव लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. बराला ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार है. बरोदा विधानसभा उपचुनाव बीजेपी और जेजेपी गठबंधन में लड़ेगी.

'बरोदा विधानसभा सीट पर एक साथ उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी और जेजेपी'

कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद खाली हुई सीट

बता दें, बरोदा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद खाली हो गई थी. अब सभी पार्टियों की नजर बरोदा विधानसभा उपचुनाव पर है और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

बड़े-बड़े नेताओं का बरोदा विधानसभा के आने का सिलसिला जारी हो चुका है. कुछ दिन पहले अभय चौटाला भी बुटाना गांव में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे और मंगलवार को कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला पहुंचे.

चुनाव परिणाम के बाद हुआ था गठबंधन

हरियाणा में बीते विधानसभा चुनाव में परिणाम आने के बाद ही जेजेपी और बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ था. 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को 40 सीटें मिली थी. जबकि जेजेपी 10 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. जिसके बाद जेजेपी ने बीजेपी के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार बनाई और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details