हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के सिविल अस्पताल में खुलेआम फेंका जा रहा बायो वेस्ट - पानीपत सिविल हॉस्पिटल

खून से सने हुए कपड़े, रूईयां, बाल और ना जाने क्या-क्या. ये तस्वीरें पानीपत के सिविल अस्पताल की हैं.

Bio waste in Panipat civil hospital
Bio waste in Panipat civil hospital

By

Published : Jan 9, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:08 PM IST

पानीपत: लोगों के स्वास्थ्य को ठीक करने का दम भरने वाला पानीपत का सिविल अस्पताल खुद ही बीमारियां फैलाने में लगा हुआ है. लापरवाही का आलम ये है कि अस्पताल के शव गृह के पास खून से सनी रुईया और कपड़े पड़े रहते हैं. अस्पताल प्रशासन इस बात से बेखबर रहता है. मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वे इस पर खुद भी नजर बनाए हुए हैं. लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं.

ये भी पढे़ं- करनाल: राइस मिल व्यवसायी के घर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

खून से सने हुए कपड़े, रूईयां, बाल और ना जाने क्या-क्या. ये तस्वीरें पानीपत के सिविल अस्पताल की हैं. अस्पताल की इमरजेंसी और शव गृह के बाहर इस तरह का नजारा आम देखने को मिलता है. यहां पर अस्पताल के चिकित्सकों की गाड़ियां भी खड़ी होती हैं. बावजूद इसके ये हालात बने रहते हैं. मेडिकल वेस्ट के इस तरह जगह-जगह फैले होने से संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसा नहीं है कि मेडिकल वेस्ट का इंतजाम ना किया गया हो. हर रोज मेडिकल वेस्ट को ले जाने के लिए निजी कम्पनी को ठेका दिया गया है. लेकिन अस्पताल में बढ़ती हुई कुत्तों की संख्या इसका कारण बना हुआ है.

जब अस्पताल प्रशासन से इस बाबत सवाल किया गया तो वो इस बात से बेखबर थे. सीएमओ सन्त लाल वर्मा इस तरह की लापरवाही पर कहते हैं कि वे खुद इस पर नजर रखते हैं. अब देखने वाली बात ये रहेगी कि क्या अस्पताल प्रशासन इस लापरवाही के प्रति कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार किसानों को बार-बार अपमानित कर रही है

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details