पानीपत:जिले में पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जो अपनी नशे की आदत के चलते बाइक चोरी करने लगा.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन के रूप में हुई है. प्रारंभिक पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया है कि अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ी तो अमन ने बाइक करना शुरू कर दिया.
बता दें कि सीआईए-टू पुलिस की एक टीम शुक्रवार को शाम के समय गस्त के दौरान असंध रोड पर रामलाल चौक के पास मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि देसवाल चौक के पास संदिग्ध युवक चोरी की बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है.