हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 7 बाइक, एक एक्टिवा, 8 मोबाइल फोन बरामद - पानीपत में बाइक चोर गिरफ्तार

बुधवार को पानीपत पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चोरों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक, एक एक्टिवा, एक एलईडी व 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

bike thief arrested in panipat
bike thief arrested in panipat

By

Published : Apr 12, 2023, 10:08 PM IST

पानीपत: बुधवार को पानीपत सीआईए 3 की टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया. ये दोनों चोर बाइक चोरी और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 11 वारदातों को कबूला है. आरोपियों की पहचान सौरभ और मनोज के रूप में हुई है. सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान पानीपत जीटी रोड पर मलिक पेट्रोल पंप के पास मौजूद थी.

इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की दो युवक स्पलेंडर बाइक पर एमजेआर चौक की ओर से जीटी रोड मलिक पेट्रोल की तरफ आ रहे हैं. जिस बाइक पर दोनों युवक आ रहे हैं. वो चोरी के होने की संभावना है. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने सेक्टर 25 के नजदीक गंदा नाला पुलिया पर नाकेबंदी कर दी और बाइक सवार दोनों युवकों को काबू किया. पूछताछ में आरोपियों ने कूबल किया कि उन्होंने स्पलेंडर बाइक को 26 मार्च को चोरी की थी.

ये भी पढ़ें- सावधान! पैसे कमाने वाले विज्ञापनों के झांसे में ना आएं, ठगों का नया तरीका लूट लेगा आपकी गाढ़ी कमाई

आरोपियों ने बताया कि सनौली रोड पर बिजली की दुकान के बाहर से चोरी किया था. इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिले में अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी की 7 व घरों में चोरी की 3 वारदातों को अंजाम देने बारे में कबूला है. दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक, एक एक्टिवा, एक एलईडी व 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की अपराध के खिलाफ उनका छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details