पानीपत: शहर में देर रात नेफ्ता रोड स्थित गोपाल कॉलोनी के पास रेत से भरे डंपर व बाइक की टक्कर हो गई. बाइक को टक्कर लगने से 22 वर्षीय युवा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया है.
जांच अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात राहगीरों ने सूचना दी गई नेफ्ता रोड पर हादसा हो गया है. जिसमें बाइक सवार दूधिया की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के आधार पर मृतक युवक की पहचान गांव जीतगढ़ निवासी अजय के रूप में हुई है. मृतक पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पानीपत में डंपर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार की मौत - पानीपत सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
पानीपत नेफ्ता रोड स्थित गोपाल कॉलोनी के पास रेत से भरे डंपर ने बाइक चालक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई.
पोस्टमार्टम गृह पर शव आने का इंतजार करते परिजन
आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार आरोपी डंपर चालक घाटना को अंजाम देकर फरार हो गया. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जारी है.
वहीं परिजनों ने बताया कि नैनाराम के परिवार दूध का काम करता है और रविवार शाम को उसका छोटा बेटा अजय बाइक से दूध लेकर सोनीपत गया था. लेकिन गोपाल कॉलोनी के पास सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें:एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल ने की शिरकत