हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद के परिजनों से मिले भूपेंद्र हुड्डा, बोले- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई - पूर्व पार्षद हरीश शर्मा पानीपत

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पूर्व पार्षद के परिजनों से मुलाकात की.

bhupinder singh hooda
bhupinder singh hooda

By

Published : Nov 23, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 3:46 PM IST

पानीपत: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस मामले में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो भी हुआ गलत हुआ है. इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलनी चाहिए. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बीजेपी सरकार में क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब बीजेपी नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी प्रदेश में कैसे सुरक्षित रह सकता है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व पार्षद के साथ जो कुछ भी हुआ वो गलत हुआ है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

पूर्व पार्षद के परिजनों से मिले भूपेंद्र हुड्डा, क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि पानीपत में पुलिस केस से परेशान होकर नहर में छलांग लगाने वाले पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता हरीश शर्मा का शव रविवार दोपहर ढूंढ लिया गया. इस काम में तीन दिन से गोताखोर लगे हुए थे, लेकिन जब कामयाबी हासिल नहीं हुई तो फिर एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. 75 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद NDRF ने खूबड़़ू गांव के पास से हरीश के शव को ढूंढ निकाला.

ये भी पढ़ें- पूर्व पार्षद आत्महत्या केस: समर्थकों ने जाम किया NH-1, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खुलवाया जाम

क्या था पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिवाली के दिन पटाखे बेचने को लेकर पूर्व पार्षद हरीश शर्मा, उनकी बेटी अंजली शर्मा समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 11 धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों से पूर्व पार्षद काफी तनाव में चले रहे थे. जिसके बाद उन्होंने नहर में छलांग लगा दी थी. उन्हें बचाने के लिए डिपो होल्डर राजेश शर्मा नहर में कूदे तो उनकी डूबने से मौत हो गई. राजेश का शव शुक्रवार को ही निकाल लिया गया था, वहीं हरीश को ढूंढने के लिए तीन दिन से गोताखोरों की विशेष टीम मशक्कत करती रही.

Last Updated : Nov 23, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details