पानीपत: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) बुधवार को पानीपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में हुए भर्ती घोटाले (Recruitment Scam In Haryana) को लेकर राज्य की गठबंधन सरकार पर जमकर साधा निशाना. हुड्डा ने कहा कि जो कहते थे ना पर्ची है ना खर्ची है, पारदर्शिता है. भ्रष्टाचार नहीं है, उसी सरकार में खूब भ्रष्टाचार चल रहा है. बीजेपी की तो ये नीति है वोट खरीदो और नौकरियां बेचो. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार में परचून की दुकान की तरह नौकरियां मिल रही हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि इस सरकार में भर्तियों की मेरिट और पारदर्शिता नोटों की अटैची में नीलाम हो रही है. प्रदेश सरकार को चोरी-छिपे नौकरियां बेचने की बजाय, औपचारिक तौर पर नौकरियों की रेट लिस्ट जारी कर देनी चाहिए. हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार में घोटालों की ऐसी भरमार है कि एक को दबाने की कोशिश होती है तो दूसरा उजागर हो जाता है. दूसरे को ढकने की कोशिश होती है तो तीसरा सामने आ जाता है. हाल ही में जो भर्ती घोटाला हुआ वो बिना सरकारी संरक्षण के इतने बड़े स्तर पर संभव नहीं है. इन घोटालों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच क्यों नहीं करवाई जा रही.