हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार शराब घोटाले में सख्ती दिखाती तो शायद ये नौबत नहीं आती- भूपेंद्र हुड्डा

पानीपत में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Bhupendra Hooda statement on poisonous alcohol death
Bhupendra Hooda statement on poisonous alcohol death

By

Published : Nov 8, 2020, 5:25 PM IST

पानीपत: प्रदेश में जहरीली शराब पीकर हुई मौतों का मामला बड़ा होता जा रहा है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजन से मिले. उन्होंने जहरीली शराब पीने से मरने वालों को आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की.

जहरीली शराब मामले में हुड्डा ने की मुआवजे की मांग

हुड्डा ने मामले की जल्द जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाए की मांग की. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पानीपत के धनसौली गांव में जहरीली शराब पीने से मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

सरकार शराब घोटाले में सख्ती दिखाती तो शायद ये नौबत नहीं आती- भूपेंद्र हुड्डा

इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मरने वालों में कुछ ऐसे लोग भी है, जिनके परिवारजनों के पास अब आय का कोई साधन नहीं बचा है.

कड़ी कार्रवाई की मांग भी की

ऐसे में उनकी मदद करना सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है. हुड्डा ने सरकार से मामले की उच्च स्तरीय और जल्द जांच करवाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में सरकार के स्थान पर माफिया का राज चल रहा है. यहीं कारण है कि रोजाना कोई ना कोई घोटाला सामने आ रहा है. लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश के लोग अपने घरों में कैद थे, उस समय में भी हरियाणा में बड़ा शराब घोटाला हुआ.

हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हुए इस शराब घोटाले की आज तक जांच पूरी नहीं हो पाई है. पहले सरकार ने एसआईटी के स्थान पर शराब घोटाले की जांच एसईटी से करवाई.

एसईटी की रिपोर्ट आने के बाद फिर इसकी जांच विजिलेंस से करवाई जा रही है. हुड्डा ने कहा कि कई महीने गुजर जाने के बाद भी विजिलेंस इस पूरे मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है और ना ही किसी बड़े व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- टोहाना में 3 हजार नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने शराब घोटाले में सीबीआई की जांच की मांग की थी. अगर सरकार उस में निष्पक्ष जांच करवाती और इस शराब घोटाले में सख्ती दिखाती तो आय ये नौबत नहीं आती. शराब घोटाले का परिणाम ही जहरीली शराब से हुई मौत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details