पानीपत: हुड्डा सरकार में दो बार मंत्री रहे ओमप्रकाश जैन का बीते 2 दिनों पहले निधन हो गया था, जिसके बाद मंगलवार को प्रतिपक्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके निवास स्थान पर शोक प्रकट करने पहुंचे.
इस दौरान हुड्डा ने कहा कि ओम प्रकाश जैन एक अच्छे व्यक्तित्व के आदमी थे और वो समाजसेवी भी थे. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश जैन काफी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके चलते उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वो उनके परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करते हैं और उनके परिवार के लिए दुआ करते हैं कि ये परिवार दिन दुगुनी और रात चौगुनी उन्नति करें और समाज हित के लिए अच्छे कार्य करें.