पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में बाउंसर पर हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नलवा कॉलोनी पानीपत में बाउंसर एक नाई की दुकान पर हेयर कट करवाने के लिए गया था. जहां पर नाई और उसके तीन साथियों ने मिलकर बाउंसर राहुल पर चाकू और कैंची से हमला कर अधमरा कर दिया. फिलहाल राहुल की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश निवासी राहुल से नाई ने उसका मोबाइल फोन मांगा था. बाउंसर राहुल ने फोन देने से इंकार कर दिया था. बाल काटते समय नाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पीठ और गर्दन पर चाकू और कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला करने के बाद बदमाश घायल राहुल के 50 हजार रुपये और फोन लेकर फरार हो गए. राहुल को गंभीर हालत में पानीत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित राहुल के पिता राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से यूपी के जिला शामली के रहने वाले हैं. फिलहाल वो नलवा कॉलोनी पानीपत में रहते हैं. उसका बेटा राहुल टीडीआई में बाउंसर का काम करता है. सोमवार को बाल कटवाने के लिए नलवा कॉलोनी में नाई अजय उर्फ काला की दुकान पर गया था. अजय ने राहुल से फोन करने के लिए फोन मांगा तो राहुल ने फोन देने से मना कर दिया.
पीड़ित के पिता ने बताया कि नाई जब राहुल के बाल काटने लग गया, तो थोड़ी देर बाद पीछे से बाल काटते समय राहुल की गर्दन को झुकाया. उसी वक्त अजय ने पीछे से राहुल की गर्दन पकड़ ली और दुकान पर ही बैठे विष्णु और नन्नू ने राहुल पर चाकू और कैंची से हमला कर दिया. एक के बाद एक हमले से राहुल बेसुध हो गया और हमलावर उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर उसके 50 हजार रुपए और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:MP Loot Case: दिनदहाड़े मोबाइल लूट, सड़क पर घिसटती चली गई युवती, आरोपी गिरफ्तार
मामले की सूचना पाकर परिजन तुरंत नाई की दुकान पर पहुंचे और राहुल को सरकारी अस्पताल में जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया. पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान राहुल के सिर से एक कैंची का टुकड़ा भी मिला है. फिलहाल राहुल के पिता की शिकायत पर तीनों हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.