पानीपत: बैंक की भाषा में इसे सांकेतिक कब्जा कहा जाता है. अब इन संपत्तियों को विधायक मच्छरौली और उनके भाई विक्रम बेच नहीं सकेंगे. समालखा के विधायक के गांव मच्छरौली स्थित इस कंपनी में उनके भाई विक्रम भी हिस्सेदार हैं.
विधायक मच्छरौली ने नहीं चुकाया 19.86 करोड़ का लोन, बैंक ने 7 प्रॉपर्टी पर किया कब्जा - smalkha mla
समालखा से निर्दलीय विधायक रविंद्र मच्छरौली ने भारतीय स्टेट बैंक का 19.86 करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो बैंक ने विधायक की फीड्स कंपनी रविंद्रा फीड्स प्रा.लि. सहित 7 प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है.
![विधायक मच्छरौली ने नहीं चुकाया 19.86 करोड़ का लोन, बैंक ने 7 प्रॉपर्टी पर किया कब्जा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4390661-thumbnail-3x2-lk.jpg)
रविंद्र मच्छरौली, निर्दलीय विधायक.
एक अखबार का दावा ही कि समालखा के विधायक रविन्द्र मछरौली ने बैंक से 20 करोड़ के करीब का कर्ज लिया था. कर्ज नहीं चुकाया तो बैंक ने रविन्द्र की प्रॉपर्टी जप्त कर ली
क्लिक कर सनें विधायक का बयान
रविन्द्र मछरौली ने कहा कि अपने वकील से सलाह कर वो उनको बदनाम करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रविन्द्र मछरौली के मुताबिक हल्के की जनता चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत रचने वालो को सबक सिखाएगी.
Last Updated : Sep 10, 2019, 7:12 AM IST