पानीपत: हरियाणा का सिविल अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा (Bad condition of Panipat Civil Hospital) है, लेकिन इसकी ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा पा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले पांच दिन से पानीपत सिविल अस्पताल में एक्सरे सेवाएं बंद हैं. यहां एक्सरे की मशीन खराब पड़ी है. कंपनी को इस बारे में पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं कराया जा सका है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा कंपनी को अब रिमाइंडर भेजा है. एक्सरे सेवाएं बंद होने से रोगियों को निजी अस्पतालों में एक्सरे कराना पड़ ( Panipat Civil Hospital Xray services closed) रहा है.
हालांकि डॉक्टर पर्ची पर एक्सरे के रोगियों को समालखा अस्पताल रेफर कर रहे हैं. पिछले पांच दिन में लगभग 220 रोगी बिना एक्सरे कराए अस्पताल से घर लौट चुके हैं. वहीं मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि एक्सरे का समय 12 बजे से बढ़ाकर दो बजे तक किया जाए, ताकि लोगों को बिना एक्सरे के घर न लौटना पड़े. उन्होंने कहा कि यहां 12 बजे के बाद अस्पताल में एक्सरे नहीं होते हैं.