पानीपत: पति और पत्नी के झगड़े में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. पत्नी ने पति से स्मार्ट फोन की मांग की थी. इसके बाद पति और पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने मायके जाने की जिद कर दी. इसी में पत्नी की मां ने मासूम बच्ची को दामाद की ओर फेंक दिया और बच्ची मुंह के बल जमीन पर गिर गई. जिससे बच्ची की मौत हो गई.
मामला गांव राणा माजरा में पति और पत्नी के झगड़े का है. जिसमें 5 महीने की मासूम की जान चली गई. दमाद की लड़ाई से गुस्से में आकर नानी ने मासूम बच्ची को दामाद पर फेंक दिया और बच्ची जमीन पर गिर गई. जिससे बच्ची की मौत हो गई.