पानीपत: नेशनल हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर एग्रो मॉल के पास तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार एक महिला फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं ऑटो में सवार अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर
बता दें कि घायल परिवार पानीपत से गन्नौर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस की ओर से कार चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.