पानीपत:भले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया हो, लेकिन जमीनी हकीकत इस नारे से बिल्कुल अलग और खौफनाक है. क्योंकि पानीपत में बेटियां सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला पानीपत में मंगलवार देर रात को सामने आया है, जहां एक पड़ोसी ने घिनौनी और क्रूरता वाली वारदात को अंजाम दिया है.
रेप में नाकाम हुआ तो रेत डाला मासूम का गला:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पड़ोसी ने घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया. जिसके बाद आरोपी उसे अपने घर लेकर गया और उसके साथ गलत हरकत करने का भी प्रयास किया. ये आरोपी यहीं नहीं रुका उसने बच्ची की गर्दन पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला भी कर दिया. फिलहाल बच्ची बेहोशी की अवस्था में है और बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है.
खून से लथपथ हालत में मिली बच्ची:वहीं, घर से अचानक गायब हुई बच्ची की तलाश शुरू की गई तो बच्ची पड़ोसी के घर चारपाई के नीचे बेहोशी का हालत में लहूलुहान अवस्था में मिली. इसके बाद आनन-फानन में घायल हुई बच्ची के परिजन उसे खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल में उपचार के लिये ले गये. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.