पानीपत: पानीपत में किशनपुरा रोड पर बदमाश ICICI बैंक के ATM को उखाड़कर ले गए. ATM में करीब 16 लाख रुपए थे. पुलिस चौकी के नजदीक एटीएम उखाड़कर ले जाने की यह दूसरी घटना है. बेखौफ बदमाश यहां पांच महीने में दो बार वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके हैं. जबकि पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.
जानकारी अनुसार शहर की किशनपुरा रोड पर ICICI बैंक के ATM को बदमाशों ने एक बार फिर निशाना बनाया है. नकाबपोश बदमाश कैश सहित एटीएम उखाड़ कर ले गए. वारदात देर रात करीब 3 बजे की है. चौकीदार ने ATM के बाहर लोडिंग गाड़ी को बैक लगा हुआ देखा, तो वह दौड़कर दूसरे चौकीदार के पास पहुंचा और उसे घटना के बारे में बताया. इस पर दोनों दौड़कर महज 30 से 40 मीटर दूर स्थित कृष्णपुरा चौकी पानीपत पहुंचे और घटना की जानकारी दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश एटीएम उखाड़कर फरार हो गए.
पढ़ें:पलवल में एटीएम बूथों की सुरक्षा राम भरोसे! बदमाश मदद का झांसा देकर वारदात को देते हैं अंजाम