हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर लौटी कबड्डी टीम की कप्तान रितु गुलिया का भव्य स्वागत, पानीपत में है ससुराल - पानीपत न्यूज

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड जीतने के बाद बुड़शाम गांव पानीपत पहुंचने पर कबड्डी प्लेयर रितु गुलिया का भव्य स्वागत किया गया. हरियाणवी गानों पर ग्रामीण महिलाओं ने डांस कर भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं ने एक रोड शो भी निकाला.

Ritu Gulia grand welcome in Panipat
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर लौटी पानीपत की रितु गुलिया

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 11, 2023, 5:44 PM IST

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर लौटी कबड्डी टीम की कप्तान रितु गुलिया का भव्य स्वागत

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत की बहू रितु गुलिया अपने गांव पहुंची हैं. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान रितु गुलिया के घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोड शो निकाला है. गांव की महिलाओं ने हरियाणवी गानों पर डांस भी किया. दरअसल, पानीपत की बहू रितु गुलिया की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीन में हुए एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाया है. जिसके बाद से हरियाणा और हिमाचल में खुशी की लहर है. बता दें कि रितु हिमाचल की बेटी हैं और पानीपत में उनकी शादी हुई है.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023 Gold Medalist Rhythm Sangwan Interview: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली रिदम सांगवान पढ़ाई में भी हैं नंबर वन, बोली- मां नहीं खेल पाईं तो मुझे खिलाड़ी बनाया

गौरतलब है कि इससे पहले रितु गुलिया 2011 के जूनियर एशियन गेम्स में बतौर कप्तान खेलते हुए देश की झोली में एक गोल्ड दिला चुकी हैं. वहीं, जकार्ता में हुए 2018 में एशियन गेम्स में टीम को रजत पदक भी दिला चुकी हैं. इसके अलावा, 2019 में खेले गए एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में प्लेइंग-7 में रही.

रितु गुलिया शादी से पहले हिमाचल की टीम में खेलती थी. इसके बाद रितु का सेलेक्शन रेलवे में हो गया, जिसके बाद अब वह रेलवे की टीम से खेलती हैं. रितु अभी भारतीय रेलवे में नौकरी कर रही हैं. हिमाचल के सिरमौर की बेटी ने हरियाणा के कबड्डी स्टार रोहित गुलिया से शादी की है. आपको बता दें कि प्रो. कबड्डी लीग के स्टार खिलाड़ी रोहित गुलिया भी भारतीय रेलवे में ही नौकरी करते हैं और 22 अप्रैल 2022 को दोनों ने लव मैरिज की है.

रितु गुलिया ने कहा कि आज ऐसा भव्य स्वागत देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश को गोल्ड मेडल दिलाए और देश का नाम रोशन करें. रितु ने कहा कि आज उनकी टीम और वह देश की उम्मीद पर खरा उतरी. चीन में जब उनकी टीम की जीत के बाद राष्ट्रगान बजा तो वह एक पल भावुक कर देने वाला था. रितु गुलिया ने बताया कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को देश में सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करती है. हरियाणा सरकार प्रोत्साहन राशि भी देश के सभी राज्यों से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रदान करती है.

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु गुलिया की पानीपत के बुड़शाम गांव में शादी हुई है. बुड़शाम गांव को हरियाणा के कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री कहा जाता है. इस गांव से सैकड़ों बच्चे रोजाना ग्राउंड में प्रैक्टिस करते नजर आते हैं. इस गांव के आठ खिलाड़ी अगले महीने होने वाली प्रो. कबड्डी लीग में अपना प्रदर्शन करेंगे और इससे पहले कुछ खिलाड़ी भी प्रो कबड्डी लीग में अपना जौहर दिखा चुके हैं. कबड्डी के प्लेयर जसवीर गुलिया भी इसी गांव के रहने वाले हैं. जिन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023: निशानेबाज रिदम सांगवान ने गोल्ड जीतकर मां का सपना किया साकार, डीएसपी पिता की पिस्टल देख बनाया था शूटिंग में जाने का मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details