पानीपत: कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद आशा वर्कर की हुई संदिग्ध मौत से गुस्साई आशा वर्कर्स ने सामान्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों आशा वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीनेशन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मृतका के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की भी मांग की.
गौरतलब है कि पानीपत के गांव सिंक मैं 3 फरवरी को आशा वर्कर्स को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. इस दौरान कविता नाम की आशा वर्कर की तबिय अचानक बिगड़ गई. जिसके अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अगले दिन उसकी मौत हो गई.
वैक्सीन से आशा वर्कर की मौत का आरोप