पानीपत:कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अटावला गांव की रहने वाली एक आशा वर्कर की शुक्रवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मौत का जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया है.
परिजनों ने बताया कि कविता आशा वर्कर के तौर पर लगभग पिछले 5 सालों से पीएचसी में कार्यरत थी. तीन फरवरी को कविता को गांव में वैक्सीनेशन कैंप के दौरान कोरोना की वैक्सीन दी गई. जिसके बाद से ही कविता की हालत बिगड़नी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: गोहाना में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 12 सफाई कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत
परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद कविता को एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन कविता को दूसरे अस्पताल लेकर आए. जहां इलाज के दौरान आशा वर्कर कविता ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में महिला सफाईकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया मना