हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 6 देसी पिस्तौल, 43 जिंदा कारतूस बरामद - अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह

Arms Smuggler Arrested In Panipat: पानीपत पुलिस ने समालखा से अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 देसी पिस्तौल और 43 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

arms-smuggler-arrested-in-panipat-interstate-arms-smuggling-gang-panipat-crime-news
पानीपत में अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 7:04 PM IST

पानीपत: सीआईए 3 पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 देसी पिस्तौल और 43 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पानीपत पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समालखा थाना क्षेत्र के गढ़ी छाजू मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान महफूज उर्फ फौजी के रूप में हुई है.

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित की टीम को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान महफूज उर्फ फौजी के रूप में बताई. युवक के बैग की तलाशी लेने पर 3 देसी पिस्टल 315 बोर, 1 देसी पिस्तौल 30 बोर, 2 देसी पिस्तौल 32 बोर और 43 कारतूस मिले.

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद समालखा व पानीपत क्षेत्र में अवैध रूप से सप्लाई कर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था. करीब 20 दिन पहले वो मध्यप्रदेश के धार जिला के एक गांव से 30 से 35 हजार रुपये प्रति पिस्तौल खरीद कर लाया था.

आरोपी महफूज उर्फ फौजी टैक्सी पर ड्राइवरी करता है. आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महफूज को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के साथियों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी. आरोपी महफूज का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है.

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस और BSF ने की पाक की नापाक कोशिश नाकाम, ड्रोन से गिराई गई हेरोइन बरामद

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में दोस्त की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तेजधार हथियार और हेलमेट से किया था हमला

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में शादी समारोह में चोरी, लाखों के जेवरात और पौने दो लाख कैश ले उड़े चोर, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details