पानीपत: सीआईए 3 पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 देसी पिस्तौल और 43 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पानीपत पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समालखा थाना क्षेत्र के गढ़ी छाजू मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान महफूज उर्फ फौजी के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित की टीम को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान महफूज उर्फ फौजी के रूप में बताई. युवक के बैग की तलाशी लेने पर 3 देसी पिस्टल 315 बोर, 1 देसी पिस्तौल 30 बोर, 2 देसी पिस्तौल 32 बोर और 43 कारतूस मिले.
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद समालखा व पानीपत क्षेत्र में अवैध रूप से सप्लाई कर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था. करीब 20 दिन पहले वो मध्यप्रदेश के धार जिला के एक गांव से 30 से 35 हजार रुपये प्रति पिस्तौल खरीद कर लाया था.