हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में दिखी अनोखी पहल, महिला मतदान के लिए आगे आईं समाज सेविका - chandigarh

चुनाव को लेकर जहां हर नेता अपनी जीत के लिए वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा है, वहीं पानीपत की एक महिला निस्वार्थ गांव-गांव घूमकर महिलाओं को उनके वोट के अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है. ये महिला किसी पार्टी से उम्मीदवार नहीं है.

महिलाओं को वोट के प्रति जागरुक करतीं समाज सेविका

By

Published : Apr 22, 2019, 5:24 PM IST

पानीपत: लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका और शत प्रतिशत मतदान रहे इसके लिए पानीपत की समाजसेविका सविता आर्या गांव-गाव जाकर महिलाओ को उनके वोट के प्रति जागरूक कर रही हैं. सविता आर्य का मानना है महिलाए हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर काम कर रही हैं. फिर मतदान में ही महिलाओं की भागीदारी कम क्यों है.

देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनाव होने वाले हैं. पुरुषों के साथ मतदान में भी बढ़ चढ़कर भाग लें. जब तक देश की पंचायत के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी नहीं होगी, तब महिलाओं के अधिकारों की रक्षा नहीं होगी. हमें अपने विवेक और समझ के आधार पर योग्य उमीदवारों को संसद में पहुंचना है.

महिलाओं को वोट के प्रति जागरुक करतीं समाज सेविका

सवा सौ साल पहले महिलाओं को मतदान करने की अनुमति नहीं थी. बहुत ही संघर्ष के बाद महिलाओं को ये अधिकार मिला था. महिलाओं को जागरूक होना और मतदान करना बहुत जरूरी है. बहुत सारी महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया था, तब जाकर महिलाओं को उनका अधिकार मिला था.
हमें अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. सविता आर्या ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए 12 मई को मतदान करने अवश्य जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details