पानीपत: 25 रुपये के एंडीबॉडी इंजेक्शन का लेबल बदलकर उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake Remdesivir Injection) के नाम पर 25 हजार का बेचने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस के गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक गिरोह का सरगना भी है. पानीपत सीआईए थ्री की टीम पहले ही इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 47 लाख रुपये भी बरादम किए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जब रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बड़ी तो उतर प्रदेश के रहने वाले फार्मासिस्ट ने पंचकूला की एक कंपनी से 25 रुपये प्रति इंजेक्शन की कीमत के 12,000 एंटीबॉडी इंजेक्शन खरीदे. इसके बाद उन इंजेक्शनों को पानी के टब में डाला गया ताकि उनका लेबल उतर सके.
ये भी पढ़िए:दूसरी लहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कोरोना फ्री होने वाला है हरियाणा का ये जिला