हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अनिल विज ने दिए 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश, जानें पूरा मामला - पानीपत में पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

पानीपत के कारोबारी के साथ अपहरण और पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर के मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Anil Vij suspended 8 policemen in panipat) किया है.

Anil Vij suspended 8 policemen in panipat
Anil Vij suspended 8 policemen in panipat

By

Published : Feb 22, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 6:22 PM IST

पानीपत: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Anil Vij suspended 8 policemen in panipat) किया है. पानीपत के कारोबारी राजकुमार आहूजा ने पानीपत पुलिस सीआईए-2 पर आरोप लगाया कि वो 8 नवंबर को वकील से मिलने कोर्ट गया था. जैसे ही वो कोर्ट से बाहर निकला तो सीआईए-टू ने उसका अपहरण कर लिया. उस वक्त वारदात में 6 पुलिसकर्मी शामिल थे.

राजकुमार के मुताबिक अपहरण करने के बाद उसे सीआईए-टू दफ्तर लाया गया. जहां उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई. उसे दो दिन तक थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. राजकुमार के मुताबिक पुलिस ने उसे छोड़ने की एवज में 25 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद जैसे-तैसे करके राजकुमार ने 25 लाख रुपये रुपये पुलिस को दिए. इसके बाद पुलिस ने राजकुमार को छोड़ दिया. बाहर आते ही राजकुमार ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जिसके बाद राजकुमार ने अपना मेडिकल करवाया और कोर्ट में लगे सीसीटीवी से अपहरण की फुटेज निकलवाई. इसके साथ मोबाइल पर पुलिस कर्मियों के साथ हुई रिकॉर्डिंग भी पीड़ित ने निकलवाई. वो कॉल रिकॉर्डिंग एसीजेएम (असिस्टेंट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) को दी. कॉल रिकॉर्डिंग में पुलिस वाले राजकुमार के परिवार से पैसों की मांग कर रहे हैं. एसीजेएम ने मामले की जांच के बाद सीआईए टू प्रभारी और पांच पुलिस कर्मचारियों पर केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें- बदमाशों ने पिता-पुत्र को बनाया बंधक, जबरन पिलाई बीयर, पैसे छीन कर बोले- कार वहीं मिलेगी जहां...

इसके बाद भी जब पुलिस कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित सीधा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल के सामने फरियाद लेकर पहुंचा. तमाम सबूतों को देखने के बाद अनिल विज ने तुरंत प्रभाव से सीआईए-टू पानीपत पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Panipat CIA-2 Police Staff Suspended) करने के आदेश दिए. सस्पेंड होने वालों में सीआईए टू के प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह समेत राजेश, सुमित, सुभाषचंद्र, जयवीर राणा और तीन अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 22, 2022, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details