पानीपत: गृहमंत्री का पद संभालने के बाद अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. पानीपत में अनिल विज का चित-परिचित अंदाज देखने को मिला. उन्होंने दिल्ली जाते वक्त अचानक पानीपत पुलिस थाने में छापा मारा और मौके पर न मिलने वाली सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.
अचानक पानीपत थाने पहुंचे अनिल विज
गृहमंत्री अनिल विज दिल्ली जाते वक्त अचानक पानीपत उतर गए. जहां से वो सीधा पुलिस थाने पहुंच गए. अचानक अनिल विज को देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सबसे पहले अनिल विज ने सभी पुलिस कर्मियों की हाजरी की जांच की. वहीं ड्यूटी नहीं आने वाली निर्मला नाम की सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.
अनिल विज ने शिकायतकर्ताओं से की बात
अनिल विज ने इस दौरान थाने में मौजूद शिकायतकर्ताओं से बात की. यहीं नहीं विज ने रजिस्टर में दाखिल शिकायतें भी पढ़ी और शिकायतकर्ताओं को फोन कर उनकी समस्या जानी. अनिल विज ने पुलिस कर्मियों को जल्द समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिए