हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गब्बर इज बैक! पानीपत थाने गृहमंत्री अनिल विज की रेड, गैरहाजिर महिला SI हुई सस्पेंड - अनिल पहुंचे पानीपत पुलिस थाने

गृहमंत्री अनिल विज दिल्ली जाते वक्त अचानक पानीपत उतर गए. जहां से वो सीधा पुलिस थाने पहुंच गए.सबसे पहले अनिल विज ने सभी पुलिस कर्मियों की हाजरी की जांच की. वहीं ड्यूटी नहीं आने वाली निर्मला नाम की सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.

गृहमंत्री अनिल विज

By

Published : Nov 16, 2019, 8:35 PM IST

पानीपत: गृहमंत्री का पद संभालने के बाद अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. पानीपत में अनिल विज का चित-परिचित अंदाज देखने को मिला. उन्होंने दिल्ली जाते वक्त अचानक पानीपत पुलिस थाने में छापा मारा और मौके पर न मिलने वाली सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.

अचानक पानीपत थाने पहुंचे अनिल विज
गृहमंत्री अनिल विज दिल्ली जाते वक्त अचानक पानीपत उतर गए. जहां से वो सीधा पुलिस थाने पहुंच गए. अचानक अनिल विज को देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सबसे पहले अनिल विज ने सभी पुलिस कर्मियों की हाजरी की जांच की. वहीं ड्यूटी नहीं आने वाली निर्मला नाम की सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.

गब्बर इज बैक!

अनिल विज ने शिकायतकर्ताओं से की बात
अनिल विज ने इस दौरान थाने में मौजूद शिकायतकर्ताओं से बात की. यहीं नहीं विज ने रजिस्टर में दाखिल शिकायतें भी पढ़ी और शिकायतकर्ताओं को फोन कर उनकी समस्या जानी. अनिल विज ने पुलिस कर्मियों को जल्द समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिए

ये भी पढ़िए:मंत्री विज पर मानहानि केसः दुष्यंत का बदल गया दिल? कोर्ट में नहीं हुए पेश, 7 दिसंबर अगली तारीख

गृहमंत्री बनने के बाद एक्शन में दिखे अनिल विज

आपको बता दें कि अपना पद संभालने के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि राज्य को नशा मुक्त और कानून व्यवस्था चुस्त करने में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी. इसके अलावा अनिल विज ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा था कि जो काम नहीं करना चाहता है वो खुद सेवानेवृत हो जाए, क्योंकि अब उन्हें काम करना ही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details