हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब सरकार बातचीत के लिए तैयार तो फिर आंदोलन का कोई मतलब नहीं- विज

अनिल विज ने कहा कि जब सरकार किसान से बातचीत के लिए तैयार है तो फिर इस आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है. किसानों को आंदोलन खत्म कर सरकार से बातचीत करनी चाहिए.

anil vij home minister Haryana
anil vij home minister Haryana

By

Published : Nov 30, 2020, 8:26 PM IST

पानीपत: सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को सांत्वना देते हुए अनिल विज ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

किसान आंदोलन पर गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फीडबैक लेना चाहिए था. वो किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

गृह मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी

अनिल विज ने कहा कि जब सरकार किसान से बातचीत के लिए तैयार है तो फिर इस आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है. किसानों को आंदोलन खत्म कर सरकार से बातचीत करनी चाहिए.

पंजाब के सीएम पर साधा निशाना

गृहमंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों को उकसा कर भेजा है. अनिल विज ने सवाल उठाते हुए कहा कि केवल पंजाब के किसान ही क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडू और अन्य राज्यों के किसान क्यों नहीं.

हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच कॉल डिटेल विवाद के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का अपने ही विभाग और अपने ही सिस्टम पर नियंत्रण नहीं है. अनिल विज ने कहा कि पंजाब में चुनाव हैं, इसलिए वो किसान आंदोलन पर राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंबालाः पंजोखड़ा साहिब पहुंचे अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे

अंबाला में रविवार को किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके जवाब में अनिल विज ने कहा कि किसी ने कोने में खड़ा होकर काला झंडा दिखाया होगा. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details