पानीपत: समालखा के गांव पट्टीकल्याना में मंदिर निर्माण की जगह पर दस दिन के अंदर दूसरी बार चांदी के सिक्के (panipat ancient coins found) निकले. जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया. दरअसल मुंबई में रहने वाले त्रिलोक चंद अग्रवाल नामक व्यक्ति की गांव पट्टीकल्याना में पुश्तैनी जमीन और मकान है.
उनकी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर खुदाई चल रही थी. जिसके चलते बुधवार को जेसीबी से खुदाई के दौरान उस जगह की मिट्टी खोदकर एक खाली प्लाट में डाली जा रही थी. ट्राली खाली करते समय मिट्टी में से चांदी के सिक्के दिखाई दिए. जानकारी देते हुए एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को पट्टीकल्याना में खुदाई के दौरान 187 चांदी के सिक्के मिले हैं. मौके पर पहुंच कर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया. जल्द ही पुरातत्व विभाग की टीम के पहुंचने पर सिक्के उनके हवाले किए जाएंगे.