हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

22 मार्च को हुआ अखिल भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती आगाज, साक्षी मलिक फाइनल में पहुंचीं - साक्षी मलिक

शुक्रवार के दिन पानीपत में अखिल भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती का आगाज हुआ. इस दंगल में अंतरास्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. हरियाणा की तरफ से इस प्रतियोगिता में साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

अखिल भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती का हुआ आगाज

By

Published : Mar 23, 2019, 10:04 PM IST

पानीपत: अखिल भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती में कुल 8 राज्यों से अस्सी खिलाड़ियों ने भाग लिया है. इस दंगल में देश के नामी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हिस्सा लिया है. कुश्ती में हरियाणा से साक्षी मलिक ने अपना बहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

बजरंग पुनिया, कुश्ती खिलाड़ी

प्रतियोगिता के दुसरे दिन साक्षी मलिक ने अपने दोनों ही मुकाबले बड़ी आसानी से जीत लिए और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. साक्षी मलिक ने इस खास मौके पर कहा उनकी इच्छा है कि वो ये खिताब जीते और प्रदेश का नाम रौशन करे.

साक्षी मलिक, कुश्ती खिलाड़ी

वहीं बजरंग पुनिया ने कहा कि जो भी खिलाड़ी किसी भी प्रतियोगिता में खेलने जाता है वह पूरी तैयारी के साथ ही मैदान में उतरता है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर बजरंग पुनिया ने कहा कि वो कहीं से चुनाव नहीं लड़ रहे और उनका ध्यान 2020 में होने वाले मुकाबले पर है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को उनसे उम्मीद है और वो इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details