पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में गांव पट्टी कल्याणा के रहने वाले एक आढ़ती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या का कारण पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है. आढ़ती ने आत्महत्या करने से पहले का वीडियो व्हाट्सएप पर भी अपडेट किया. परिजनों ने जब स्टेटस देखा तो आनन-फानन में पिता की दुकान पर पहुंचे. जब तक परिजन आढ़ती की दुकान पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक आढ़ती विनोद के बेटे शिवम ने बताया कि उसके पिता समालखा में एक दुकान चलाते थे. अपनी जमीन बेच कर उन्होंने कई किसानों को पैसे उधार में दे रखे थे. किसानों ने पैसे उधार लेने के बाद उनकी दुकान पर फसल भी डालना बंद कर दिया था. जिससे वह लगातार परेशान चल रहे थे. जब किसानों से पैसे मांगने के लिए उनके घर पर जाते थे, तो किसान उनसे मारपीट किया करते थे.
उन्होंने करीब 90 लाख रुपए किसानों को उधार दे रखे थे. परिजनों ने परेशान देखते हुए उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की कि वह कोई गलत कदम ना उठा लें. लेकिन विनोद पूरी तरह टूट चुका था. देनदार उसके पैसे देने के लिए कोई तैयार नहीं थे. परिजनों को इस बात की तब जानकारी लगी जब विनोद ने दुकान पर आत्महत्या करने से पहले का वीडियो व्हाट्सएप पर लगाया. जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली वह आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे. उनके दुकान पर पहुंचने से पहले ही विनोद की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:पलवल में जमीन विवाद से परेशान शख्स ने की आत्महत्या, गांव के लोगों पर आरोप
विनोद ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि, देनदार लोग उसके पैसे नहीं चुका रहे. जिससे वे कई दिनों से परेशान है और कई देनदार लोगों के नाम भी सुसाइड नोट में लिखे हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सुसाइड नोट में लिखे हुए नाम के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.