हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएनजी पर घटा वैट, उद्योगपति कनेक्शन के लिए कर रहे आवेदन - vat reduction on PNG

पीएनजी पर वैट घटने के बाद (png connection in panipat ) लगातार उद्योगपतियों की ओर से पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. बता दें कि उद्योगपति इसे हरियाणा सरकार बड़ा फैसला बता रहे हैं.

पीएनजी पर घटा वैट
पीएनजी पर घटा वैट

By

Published : Nov 3, 2022, 8:14 AM IST

पानीपत: हरियाणा सरकार की ओर से पीएनजी पर वैट घटा दिया गया है. वैट घटाने से उद्योगपति अब पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं. बता दें कि करीब 6 माह पहले हरियाणा सरकार ने पीएनजी की सप्लाई पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का ऐलान किया था, अब सरकार ने पीएनजी पर 50 प्रतिशत वैट घटाने के फैसले पर मोहर लगा (vat reduction on PNG) दी है.

अब वैट 6.30 प्रतिशत से घटाकर 3.15 कर दिया गया है, यानि 10 हजार रुपये की पीएनजी खर्च करने पर उद्यमियों को सरकार की ओर से 315 रुपये की राहत (reducing vat on png connection) मिलेगी. सरकार के इस कदम को उद्यमियों ने सरकार का एक अच्छा फैसला बताया है. आपको बता दें कि पानीपत में 40 प्रतिशत से बढ़कर 70 प्रतिशत उद्योग बायोमास पर शिफ्ट हो चुके हैं. उद्यमी पीएनजी की सप्लाई लेने से बच रहे हैं.

उद्यमियों का कहना है कि पीएनजी के रेट 62 रुपये प्रति एससीएम पहुंच चुके है. यूक्रेन और रूस युद्ध के दौरान पीएनजी के रेट दोगुना कर दिए गए. पीएनजी के रेट स्थिर नहीं है. पीएनजी पर शिफ्टिंग होने पर उत्पादन पांच गुना तक महंगा होगा इसलिए उद्यमी पीएनजी छोड़ बायोमास को प्रिफर कर रहे (Application for PNG Connection) हैं.


कमिशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 1 अक्टूबर को कोयला संचालित उद्योगों को चलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए उद्योग बायोमास पर शिफ्ट हो रहे हैं. पानीपत में अभी भी बापौली और इसराना क्षेत्र में पीएनजी की पाइपलाइन नहीं दबी है. पानीपत में 600 में से महज 44 उद्योगों ने ही पीएनजी की सप्लाई ली है. 20 प्रतिशत उद्योगों की ओर से इसके लिए आवेदन किया है. पर अभी तक उन्हें पीएनजी की सप्लाई नहीं मिल पाई है. जल्द ही उन्हें सप्लाई भी मिलने के आसार हैं.


सरकार के इस फैसले का डायर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भीम राणा ने अपने एसोसिएशन की तरफ से स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने वैट 50 प्रतिशत घटाया है. सरकार के इस फैसले का वो स्वागत करते हैं. इससे काफी फायदा होगा पानीपत में उद्योग तेजी से पीएनजी और बायोमास पर शिफ्ट हो रहे हैं. फिलहाल 70 प्रतिशत उद्योगों में बॉयलर बायोमास पर आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details