पानीपत:कोरोना महामारी ने देश के बड़े-बड़े उद्योगों की कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां कोरोना ने दस्तक ना दी हो. देश में कृषि के बाद मजदूरों की आय का दूसरा सबसे बड़ा साधन हैंडलूम है. ये क्षेत्र भी कोरोना से अछूता नहीं है. उद्योग नगरी पानीपत में हैंडलूम का बड़ा कारोबार है. जहां कोरोना की वजह से हैंडलूम फैक्ट्रियों के मालिकों से लेकर मजदूर तक सभी परेशान हैं.
उद्योग नगरी पानीपत में 50 प्रतिशत तक हैंडलूम फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. बाकी जो बची हैं. उनमें भी काम नहीं चल रहा है. फैक्ट्रियों में काम ना चलने से मजदूरों की रोजी के लाले पड़ गए हैं. कोरोना का डर हैंडलूम फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के जहन में घर कर गया है. एक ओर कोरोना का डर और दूसरी ओर परिवार की चिंता. ऐसे में मजदूर क्या ही करे.
हैंडलूम उद्योग पर कोरोना का कहर
मजदूरों का कहना है कि पिछले 5 महीने से वो यहीं पर रहकर काम कर रहे हैं. वो पानीपत पैसा कामने के लिए आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनका जीना मुहाल हो गया है. उनको प्रोपर काम नहीं मिल रहा है. कोरोना की वजह से वो अपने घर भी नहीं जा सकते और कर्जे से बचे रहें. पहले उनको 400 से 500 रुपये मिलता था, लेकिन अब उनको देहाड़ी भी नहीं मिल रही है.