पानीपत: नए चैंबरों की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के बाद एक वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जमीन पर पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेजा जहां उसका पंचनामा कराकर शव को शवगृह में रखा गया है. पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Advocate Death in Panipat)
सिटी थाना पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा योगेश भानखड़ (28) संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता है. हो सकता है कि वह कोर्ट कांप्लेक्स में ही न हो. सूचना पर सिटी थाना पुलिस भी चैंबरों की बिल्डिंग में पहुंची. जहां पहुंच कर देखा कि योगेश नई बिल्डिंग के साथ नीचे जमीन पर गिरा हुआ था. उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Lawyer Dies Fall From Building In Court Complex)