पानीपत:यमुना नदी की तलहटी पर बसे गावों में अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पहाड़ों में हुई बरसात के चलते यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने लगा है. वहीं प्रसाशन द्वारा भी बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पानीपत: यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर के चलते प्रसाशन ने कसी कमर, देखें ये रिपोर्ट - पानीपत प्रशासन
पहाड़ों में हो रही बरसात के चलते यमुना का जल स्तर बढ़ने लगा है. जिसके चलते पानीपत प्रसाशन ने बाढ़ से बचाव के प्रबंध किए हैं. जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.
गांव तांशबाद, मिर्जापुर में 2013 में पांच जगहों पर तट बंध टूट गए थे. जिसके कारण लोगों की फसल और घरों में काफी नुकसान हुआ था. इस बार ऐसी कोई घटना ना हो इसलिए प्रशासन ने इन गांवों का विशेष ध्यान रखते हुए ठोकरों की रिपेयर करवाई है. चाहे तीन साल बाद ही क्यों ना हो, लेकिन प्रसाशन जागा तो है.
तांशबाद में ठोकरों की मरम्मत के लिए 45 से 50 लाख रुपये और मिर्जापुर गांव मे करीब 55 लाख रुपये के पत्थर मंगवाए गए हैं. साथ ही लाखों रुपये की लागत से तटबंधों पर मिट्टी के कट्टे भरवा कर रखवाए गए हैं. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा यमुना नदी में नहाने वाले लोगों की सुरक्षा के प्राइवेट गोताखोर भी तैनात किए है.