हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आपदा में अवसर: कोरोना के नाम पर हरियाणा में बढ़ी नकली सैनेटाइजर की सप्लाई, प्रशासन हुआ अलर्ट - panipat corona fake product

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सैनेटाइजर और मास्क की डिमांड बढ़ गई. वहीं कुछ मुनाफाखोरों ने आपदा में अवसर का फायदा उठाते हुए नकली सैनेटाइजर बनाकर बाजार में बेचने का काम किया. जिसके खिलाफ प्रशासन ने कई मामलों में आरोपियों की धरपकड़ भी की.

administration-alert-against-fake-sanitizers-and-mask-in-panipat
पानीपत- नकली सैनेटाइजर और मास्क को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jun 22, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 7:17 PM IST

पानीपत: कोरोना महामारी (corona pandemic) की दूसरी लहर एक त्रासदी के रूप में लोगों के सामने आई. जिससे ना केवल जनजीवन बल्कि सरकारी सिस्टम भी चरमरा गया. यही वह दौर था, जिसमें लोगों की मानवता के प्रति प्रेम की परीक्षा ली जानी थी. इसमें समाज के काफी लोगों ने बढ़-चढ़ कर कोरोना मरीजों की सेवा की. वहीं कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी थे, जिन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए नकली सैनेटाइजर (fake sanitizer) और मास्क बनाकर बाजारों में धड़ल्ले से बेचे.

कोरोना के समय में हाथों पर कीटाणुओं को मारने के लिए सैनेटाइजर का उपयोग एक आम बात हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नकली सैनेटाइजर बनाने वाले इसके निर्माण में एथिल एल्कोहल की जगह मिथाइल एल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं, जो कहीं ज्यादा जहरीला होता है. चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित का कहना है कि नकली सैनेटाइजर से इंसान के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. इसमें प्रयोग होने वाले केमिकल से त्वचा को भी नुकसान होता है जो कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों को भी जन्म दे सकता है.

हालांकि प्रशासन ने आपदा के दुश्मनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की. पानीपत की ड्रग कंट्रोलर विजय राजे ने बताया कि हम नकली सैनेटाइजर की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. हमने कई कंपनियों के सैनेटाइजर के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

नकली सैनेटाइजर के फलने-फूलने का एक कारण यह भी रहा कि यह असली की तुलना में सस्ते होते हैं. लेकिन आम इंसान नकली और असली में अंतर नहीं कर पाता है. जिसका नकली सैनेटाइजर बनाने वालों ने बखूबी फायदा उठाया.

ये भी पढ़ें:अंबाला: जांच में नकली निकले 4 दिन पहले बरामद हुए 24 रेमडेसिविर इंजेक्शन

अगर हम चाहते हैं कि नकली प्रोडक्ट लोगों तक ना पहुंचे. इसके लिए सरकार को समाज के साथ सूचना का एक समन्वय स्थापित करना होगा. जिससे कि इस तरह का काम करने वाले आरोपियों को समय रहते पकड़ा जा सके और लोगों को अच्छी गुणवत्ता का सामान उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें:नकली रेमडेसिविर के मामले में हरियाणा पुलिस ने हिमाचल की दवा कंपनी की सील

Last Updated : Jun 22, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details