पानीपत:नगर निगम में करोड़ों रुपये के कूड़ा घोटाले की एडीसी द्वारा की जा रही जांच में नगर निगम अधिकारी आरोपों का ठोस जवाब नहीं दे पाए. जांच अधिकारी एडीसी ने नगर निगम को सबूत पेश करने का एक मौका और दिया है.
बता दें कि नगर निगम में करोड़ों रुपये के कूड़ा घोटाले की एडीसी मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में जांच की. जांच के दौरान नगर निगम अधिकारी आरोपों बारे ठोस जवाब नहीं दे पाए, जबकि शिकायतकर्ता ने घोटाले के दस्तावेजी सबूत दिए. सुनवाई के दौरान एडीसी ने निगम अधिकारियों को अगली डेट पर तमाम रिकॉर्ड पेश करने के आदेश दिए हैं.
एडीसी मनोज कुमार ने नगर निगम अधिकारियों से 4जुलाई 2019 की सदन की बैठक में जेबीएम कंपनी का ठेका रद्द करने के पारित प्रस्ताव को सरकार को भेजने का सबूत मांगा. इस पर निगम अधिकारियों ने बताया कि ठेका रद्द करने का प्रस्ताव रजिस्टर्ड डाक से सरकार को भेजा था, वो सरकार को मिला या नहीं इसकी सूचना उनके पास नहीं है.
इसी तरह ठोस कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग और बिलों की अप्रूवल करने वाली प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट(पीएमयू)की बैठकों की कॉपी मांगी तो नगर निगम अधिकारी कोई सबूत नहीं दे पाए. दूसरी ओर शिकायतकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने अपने आरोपों के समर्थन में एडीसी मनोज कुमार को आरटीआई में एकत्रित सबूत दिए.