हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

समालखा में बच्ची से दुष्कर्म का मामला: आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर लगाए बेगुनाह को गिरफ्तार करने के आरोप - haryana news in hindi

पानीपत के समालखा के गांव मनाना में बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले (Samalkha Girl rape case ) में नित नए मोड आ रहे है. आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर बेगुनाह को आरोपी बनाने के आरोप लगाए है.

Girl rape case in Samalkha
Girl rape case in Samalkha

By

Published : Dec 23, 2021, 11:03 PM IST

पानीपत:जिले के समालखा के गांव मनाना मे बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले (Samalkha Girl rape case ) में नित नए मोड आ रहे है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार (Accused arrested in Samalkha Girl rape case) किया था. जिसमें अब गिरफ्तार आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर बेगुनाह को आरोपी बनाने के आरोप लगाए है.

गिरफ्तार आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस असली गुनहगार को नहीं पकड़ पाई तो मनगढंत कहानी सुनाकर बेगुनाह को ही आरोपी बना दिया. आरोपी के परिजनों और वकील ने कहा कि जिस दिन हत्या हुई, उसी दिन से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और 8 दिन बाद गिरफ्तारी उत्तराखंड से दिखाकर मनगढ़ंत कहानी बना रही है.

बता दें कि 12 दिसंबर को गांव मनाना की एक 7 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी. जिसके बाद अगले दिन उस बच्ची का शव नहर किनारे मिला, पोस्टमार्टम में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि भी हुई थी. जिसपर पुलिस ने छानबीन शुरू कर 8 दिन बाद आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-पानीपत में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने जताई गैंगवार की आशंका

वहीं पूरे मामले पर गिरफ्तार आरोपी (Accused arrested of girl rape in Samalkha) के परिजनों का यह कहना है कि प्रवीण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस 8 दिन बाद गिरफ्तारी बताकर असली गुनहगार को बचाना चाह रही है. वही आज गांव के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे.

गौरतलब है कि पुलिस ने हत्या के आरोपी का पता देने वाले को 50 हजार रूपये का इनाम उसी रात को ही घोषित कर दिया था. जब पुलिस को मामले पर कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने इनाम की राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details