सोनीपत: करीब 15 दिन पहले गोहाना-महम रोड पर ज्वेलर्स की दुकान से 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटने वाले बदमाशों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार देर रात ये बदमाश मुंडलाना गांव से खानपुर रोड पर लूट की योजना बना रहे थे की तभी सीआईए की टीम वहां पहुंच गई.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगी है और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने रोहतक में हुई एक और लूट का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी आरोपी अन्य अपराधिक घटनाओं में जेल में बंद थे और पैरोल पर बाहर आने के बाद फिर वारदात को अंजाम दे रहे थे.
सोनीपत: गोहाना में ज्वेलरी की दुकान में लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़ में बदमाशों का आतंक, बाइक छीनने का विरोध करने पर युवक पर चलाई गोलियां
इस मामले में गोहाना एएसपी निकिता खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जिन चार बदमाशों ने गोहाना में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था वो सदर थाना इलाके में घूम रहे हैं जिसके बाद सीआईए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूटे 60 हजार रूपये
उन्होंने बताया कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसको अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों से रिकवरी के लिए पूछताछ की जाएगी पकड़े गए आरोपियों ने अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया है कि बदमाशों ने रोहतक के खेड़ी साध और गन्नौर में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.