पानीपत: सिविल अस्पताल में ओपीडी की पर्ची बनवाने को लेकर महिला गार्ड पर 100 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगे. महिला का आरोप है कि वो सुबह सिविल अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आए थी. वहां पर महिला गार्ड ने जल्दी नंबर लगवाने को लेकर 100 रुपये की मांग की.
जिसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया. भारत नगर की रहने वाली महिला चोट लगने के कारण इलाज करवाने के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में आई थी. जहां पर ओपीडी में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी और महिला का आरोप है कि ड्यूटी कर रही महिला गार्ड ने उन्हें जल्दी नंबर लगवाने के चलते पैसों की मांग की.