पानीपत:पानीपत सीआईए-वन पुलिस टीम ने समालखा की सीताराम कॉलोनी से एक युवक को ऑक्सीजन के 12 खाली सिलेंडरों सहित गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान चरण सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सीताराम कॉलोनी समालखा के रूप में हुई है.
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए-वन की एक टीम थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान मौजूद थी. टीम को गुप्त सूचना मिली कि सीताराम कॉलोनी में एक युवक घर पर काफी संख्या मे अवैध रूप से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर रखे हुऐ है. .