पानीपत: पानीपत की बबैल रोड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से गर्भपात करने की दवा बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बबैल रोड पर एक व्यक्ति टेलीफोन पर अवैध तौर पर गर्भपात करने वाली एमटीपी किट बेचता है. सूचना के आधार पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक की टेलीफोन के जरिए आरोपी से बात कराई.
पानीपत में गर्भपात की दवाइयों की होम डिलीवरी करने वाला शख्स गिरफ्तार ये भी पढ़िए:25 हजार का इनामी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा पकड़ा गया, खालसा कॉलेज का रह चुका है प्रधान
जिसके बाद फर्जी ग्राहक को आरोपी के बताए गए स्थान पर गर्भपात करवाने की किट लेने के लिए भेजा गया. जैसे ही आरोपी व्यक्ति को किट देने आया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी से मौके पर एमटीपी किट और मार्क करके दिए गए पैसे भी बरामद किए गए हैं.