हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आप नेता सुशील गुप्ता ने पानीपत में किया 14 ऑक्सीजन जांच केंद्रों का उद्घाटन - सुशील गुप्ता ऑक्सीजन जांच केंद्र उद्घाटन पानीपत

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने पानीपत में 14 ऑक्सीजन जांच केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि ये काम हरियाणा सरकार का है, लेकिन ये काम आम आदमी पार्टी को करना पड़ रहा है.

aap leader sushil gupta inaugurates 14 oxygen testing centers in panipat
aap leader sushil gupta inaugurates 14 oxygen testing centers in panipat

By

Published : Aug 30, 2020, 5:51 PM IST

पानीपत: रविवार को आम आमदी पार्टी से राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने पानीपत में 14 ऑक्सीजन जांच केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगभग 14 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलेगी. ये सभी केंद्र शहर, कस्बा और गांवों में खोले जाएंगे.

आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ उनका मंत्रिमंडल , सांसद व अधिकारी सभी कोरोना संक्रमित हो गए है. ऐसे समय में आम आदमी पार्टी हरियाणा में आम जनता के स्वास्थ्य की जांच करने की जिमेदारी निभा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर रविवार को हरियाणा में आप पार्टी इन ऑक्सीजन केंद्रों को खोल रही है.

आप नेता सुशील गुप्ता ने पानीपत में किया 14 ऑक्सीजन जांच केंद्रों का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि लोगो की जांच करना हरियाणा सरकार का काम था, लेकिन ये काम आम आदमी पार्टी कर रही है. सांसद ने कहा कि सीएम से लेकर उनके मंत्रिमंडल के मंत्री, सांसद व अधिकारी भी करोना से ग्रस्त है. उन्होंने कहा कि कोई भी करोना से ग्रस्त हो सकता है. विशेष बात ये है कि सभी मंत्री और अधिकारी निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. वो इसलिए कि सरकार को खुद ही अपने सरकारी अस्पताल पर भरोसा नहीं है, लेकिन जनता को भगवान भरोसे सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने निर्णय लिया हरियाणा में ऑक्सीजन जांच केंद्र आम आदमी पार्टी बनाएगी.

ये भी पढ़ें:अनलॉक-4 में पटरी पर आ रहा सोनीपत का उद्योग जगत, बिजली की खपत में 50 फीसदी बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details