पानीपत:आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पानीपत में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन की अध्यक्षता करनाल से प्रत्याशी रहे कृष्ण अग्रवाल ने की.
आम आदमी पार्टी का हुआ सम्मेलन
कार्यकर्ताओं को एकजुट कर उन्हें पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही गई. कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली आप पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.
आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, देखें वीडियो इस दौरान उन्होंने दिल्ली हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. अगर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हैं तो उन्हें भी जरूर सजा मिलनी चाहिए.
प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए हुआ सम्मेलन
सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को अब काम करना पड़ेगा. काम करने का समय आ गया है. दिल्ली चुनाव ने जाति और धर्म की राजनीति को नकार कर काम करने वाली सरकार बनाई है.
ये भी जानें-बलराज कुंडू का सीएम और ग्रोवर पर कटाक्ष, बताया अलीबाबा और चालीस चोर की टीम
सीएम केजरीवाल के कामों का तारीफ की
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा और चिकित्सा के जो काम किए हैं. उन्हें अमेरिका ही नहीं पूरा यूरोप भी उनके काम की सराहना करता है. वहीं दिल्ली दंगों पर उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.