हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानून, कानून नहीं किसानों के डेथ वारंट पर साइन है- सुशील गुप्ता - आम आदमी पार्टी विरोध कृषि कानून पानीपत

पानीपत में आम आदमी पार्टी ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ये कानून नहीं किसानों के डेथ वारंट पर साइन है.

aam aadmi party protest against agricultural laws in panipat
'कृषि कानून, कानून नहीं किसानों के डेथ वारंट पर साइन है'

By

Published : Oct 11, 2020, 3:52 PM IST

पानीपत:कृषि कानूनों का देश भर में विरोध हो रहा है. जहां सभी विपक्षी दल इस कानून को किसान विरोधी बताया जा रहा है. वहीं सरकार इसे किसानों की आजादी से जोड़ रही है. अब कृषि कानूनों के विरोध में आम आदमी पार्टी भी आ गई है. रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पानीपत रेस्ट हाउस से करनाल की तरफ प्रदेश सीएम मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव करने निकले.

इस मौके पर दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस कानून को किसान विरोधी बताया.

'कृषि कानून, कानून नहीं किसानों के डेथ वारंट पर साइन है'

वहीं सुशील गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने ये कानून नहीं बनाया है, बल्कि किसानों के डेथ वारंट पर साइन किया है. साथ ही उन्होंने एमएसपी को लेकर कहा कि ये कहीं न कहीं एमएसपी को पूरी तरह से खत्म करने की एक साजिश रची जा रही है.

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस के साथ-साथ इनेलो पार्टी भी इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर चुकी है और राज्यपाल समेत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप चुकी है.

ये भी पढ़ें:सोपू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details