पानीपत:कृषि कानूनों का देश भर में विरोध हो रहा है. जहां सभी विपक्षी दल इस कानून को किसान विरोधी बताया जा रहा है. वहीं सरकार इसे किसानों की आजादी से जोड़ रही है. अब कृषि कानूनों के विरोध में आम आदमी पार्टी भी आ गई है. रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पानीपत रेस्ट हाउस से करनाल की तरफ प्रदेश सीएम मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव करने निकले.
इस मौके पर दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस कानून को किसान विरोधी बताया.