पानीपत:दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसको लेकर जिले में शुक्रवार को एक मीटिंग बुलाई गई. जिसमें सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर की गई चर्चा
आम आदमी पार्टी ने इस मीटिंग में एक मार्च को जिले में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की और पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई. मीटिंग की अध्यक्षता करनाल लोकसभा से प्रत्याशी रहे कृष्ण अग्रवाल ने की.
आम आदमी पार्टी ने पानीपत में की मीटिंग इसे भी पढ़ें: इनेलो नेता बदरुद्दीन और नासिर हुसैन ने थामा जेजेपी का दामन
इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत किया है. उसी तरह से हम सूबे में भी अपने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर से तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश में विपक्ष अपनी भूमिका नहीं निभा रहा है. लेकिन अब यह जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी निभाएगी और प्रदेश की जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी.