हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में अवॉर्ड वापसी के नाम पर AAP का पब्लिक स्टंट! - पानीपत अवॉर्ड वापस प्रेस कॉन्फ्रेंस

पानीपत में किसान आंदोलन के समर्थन में मेडल वापसी के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन होना था, लेकिन इस प्रेस वार्ता में खिलाड़ियों की जगह आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नजर आए.

aam aadmi party press conference painpat
पानीपत में अवॉर्ड वापसी के नाम पर AAP का पब्लिक स्टंट!

By

Published : Dec 9, 2020, 9:41 AM IST

पानीपत:कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में किसानों के समर्थन में पानीपत में आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान आप पदाधिकारियों की ओर ये ऐलान किया गया कि कई खिलाड़ी किसानों के समर्थन में अपने मेडल सरकार को वापस कर रहे हैं, लेकिन जिन खिलाड़ियों के मेडल और सर्टिफिकेट इस दौरान दिखाए गए उनमें से अधिकतर आप कार्यकर्ता या फिर प्रत्याक्षी रह चुके हैं.

बता दें कि इस दौरान जिनके मेडल दिखाए गए उनमें से तीन खिलाड़ी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे और जो इस प्रेस वार्ता का आयोजन कर रहे थे वो करनाल लोकसभा के आप प्रभारी और लोकसभा 2019 में आप के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कृष्ण अग्रवाल थे. हालांकि इस दौरान कृष्ण अग्रवाल ने सभी का विभिन्न एसोसिएशन से जुड़े होने की सफाई जरूर दी.

पानीपत में अवॉर्ड वापसी के नाम पर AAP का पब्लिक स्टंट!

गौरतलब है कि ये प्रेस वार्ता खिलाड़ियों द्वारा किसानों के समर्थन में अवॉर्ड वापस करने को लेकर होनी थी, लेकिन जैसे ही मीडियाकर्मी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी काफी संख्या में मेडल और सर्टिफिकेट के साथ मिले. इस मौके पर इतनी बड़ी संख्या में मेडल और सर्टिफिकेट देने वाला कोई भी खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details