हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: देर रात घर में लगी भीषण आग, महिला ने पति के भाई पर लगाए आरोप - Haryana latest news

पानीपत में आग लगने का मामला सामने आया है. जिले की मुखीजा कॉलोनी के एक घर में देर रात भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. पीड़ित परिवार की महिला ने अपने पति के भाई पर आग लगाने के आरोप लगाए हैं.

Fire in house in Panipat
Fire in house in Panipat

By

Published : Apr 6, 2022, 3:40 PM IST

पानीपत: पानीपत में आग लगने का मामला सामने आया है. दरअसल यहां मुखीजा कॉलोनी में देर रात आग लग (Fire in house in Panipat ) गई. आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसियों ने अंदर फंसे लोगों का बाहर निकाला. पीड़ित परिवार की महिला ने पूरे मामले में अपने पति के भाई पर आग लगाने का आरोप लगाया है.

दरअसल पानीपत के जाटल रोड स्थित मुखीजा कॉलोनी में नवीन अपनी पत्नी मोनिका व बच्चों सहित अपने घर में सो रहा था. ऐसे में रात को अचानक कपडे़े जलने की बदबू आने पर मोनिका की आंख खुल गयी और जब बाहर निकलकर देखा तो उनके घर में आग लगी थी. जिसके चलते मोनिका ने पड़ोसियों को आवाज दी और पड़ोसियों की सहायता से वो घर से बाहर निकलने में कामयाब हुए. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें-सिगरेट का धुआं ऊपर पड़ने पर कर दी थी युवक की हत्या, एक हफ्ते बाद दो आरोपी गिरफ्तार

हालांकि भीषण आग में घर में रखा लाखों रुपए का सामान, कपड़े, गहने, मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया. वहीं पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार की महिला मोनिका ने अपने पति के भाई पर आग लगाने के आरोप लगाए हैं. मोनिका ने कहा कि उनके पति के भाई ने उनके पड़ोसी के साथ मिलकर घर में आग लगाई है. इससे पहले भी आरोपित उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर चुके हैं. वहीं मोनिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details