पानीपत: पानीपत में आग लगने का मामला सामने आया है. दरअसल यहां मुखीजा कॉलोनी में देर रात आग लग (Fire in house in Panipat ) गई. आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसियों ने अंदर फंसे लोगों का बाहर निकाला. पीड़ित परिवार की महिला ने पूरे मामले में अपने पति के भाई पर आग लगाने का आरोप लगाया है.
दरअसल पानीपत के जाटल रोड स्थित मुखीजा कॉलोनी में नवीन अपनी पत्नी मोनिका व बच्चों सहित अपने घर में सो रहा था. ऐसे में रात को अचानक कपडे़े जलने की बदबू आने पर मोनिका की आंख खुल गयी और जब बाहर निकलकर देखा तो उनके घर में आग लगी थी. जिसके चलते मोनिका ने पड़ोसियों को आवाज दी और पड़ोसियों की सहायता से वो घर से बाहर निकलने में कामयाब हुए. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.