हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपतः 50 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय का LIVE रेस्क्यू देखिए - cow has fallen in a well

पानीपत के धुप सिंह नगर के कुएं में एक गाय गिर गई. गाय करीब रात 9 बजे गिरी जिसकी सूचना अगले दिन सुबह पुलिस प्रशासन को दी गई.

ow has fallen in a well

By

Published : Aug 18, 2019, 9:49 AM IST

पानीपत:आपने कुएं में किसी बच्चे को गिरने वाली खबरें तो बहुत सुनी होंगी. लेकिन पानीपत के बैबल रोड में स्थित धुप सिहं नगर के कुएं में एक गाय गिर गई. बताया जा रहा है. कि गाय रात को करीब 9 बजे गिरी थी. जिसके बाद अगले दिन सुबह एक बच्चे ने देखा कि गाय कुएं में गिरी हुई है तब बच्चों ने आसपास के लोगों को खबर की, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कुएं से रेस्क्यू कर गाय को गोरक्षक और प्रशासन ने बाहर निकाल लिया गया है.

कुएं में गिरी गाय, क्लिक कर देखें वीडियो

गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया

आपको बता दें कि इस कुएं की गहराई 50 फीट है. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. गाय को कई जगह चोट लगी हुई है और उसके दोनों सींग टूटी हुई हैं.

प्रशासन पर लगे लापरवाही के आरोप

लोगों ने इस कुएं को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोग कुएं को पहले भी बंद करवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा चुके थे. लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और गाय घायल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details